Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

सोमवार, 24 जुलाई 2023

बहुत हुई झंडा बरदारी, अब लेकर रहेंगे हिस्सेदारी : आदिल हसन, एआईएमआईएम प्रवक्ता । Seemanchal News Live


बहुत हुई झंडा बरदारी, अब लेकर रहेंगे हिस्सेदारी : आदिल हसन, एआईएमआईएम प्रवक्ता

पूर्णिया । एआईएमआईएम के द्वारा पूर्णिया के "अंबेडकर सेवा सदन, पूर्णिया" में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल के साथ नाइंसाफी अब बहुत हो गई। अब राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों को इंसाफ करना पड़ेगा वर्ना पूरे सीमांचल में चक्का जाम किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर बहुत बरसे उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा जो मोर्चा बनाया गया है ना ही उसमें मुसलमान समाज से है, ना ही दलित समाज से कोई है और ना ही महादलित समाज से कोई है। ये कैसा मोर्चा है बहुत हुई झंडा बरदारी, अब लेकर रहेंगे हिस्सेदारी।
                         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया प्रभारी इंजीनियर अब्दुल हन्नान ने कहा कि सबने सीमांचल को ठगा है, चाहे आरजेडी हो, बीजेपी हो, जेडीयू हो सबने मजलूमों, दलितों, महादलितों और मुसलमानों को वोट बैंक के तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पूर्णिया आने के क्रम में पार्टी के तरफ कुछ मांगे की गई थी लेकिन कुछ ध्यान नहीं दिया। पूर्णिया में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना, पूर्णिया में हाई कोर्ट के बेंच की स्थापना, पूर्णिया एयरपोर्ट कब तक बनेगा, पूर्णिया में उद्योग लगाने की मांग, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवासीय छात्रावास इत्यादि की मांग की गई थी। सम्मेलन का संचालन बिहार प्रदेश सचिव प्रो० रामदयाल पासवान ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो० इश्तियाक साहब, प्रो० जावेद साहब, युवा प्रदेश महासचिव आफताब खान, हाफिज आरिफ साहब, मो० आसिफ परवेज एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.