Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

रविवार, 23 अप्रैल 2023

1.8 ग्राम स्मैक (Brown Sugar) के साथ दो (02) तस्कर को किया गया गिरफ्तार । Seemanchal News Live


पूर्णिया, बिहार । मधुबनी टी०ओ०पी० थाना अंतर्गत 1.8 ग्राम स्मैक (Brown Sugar) के साथ दो (02) तस्कर गिरफ्तार।
गिरफ्तारी:
(1) कुंती देवी पति जीवछ पासवान
(2) विकास कुमार पासवान पिता- जीवछ पासवान दोनों साकिन- लंका टोली मुर्गी फार्म थाना- के०हाट (मधुबनी ) ज़िला - पूर्णिया।

बरामदगी:
1. स्मैक (ब्राउन शुगर)-1.8 ग्राम
2. मोबाईल-04
3. कुल रुपया-18,300
4. विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड
5. बैंक पासबुक

कांड की संक्षिप्त विवरणी: पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0) द्वारा सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है। दिए गए निर्देश के आलोक में दिनांक-22.04.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मधुबनी टी ओ पी थाना अंतर्गत लंका टोली मुर्गी फार्म स्थित एक दुकान में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री का कार्य किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मधुबनी टी ओ पी एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में वहां पर गुमटी नुमा एक गुटका के दुकान की घेराबंदी किया गया। पुलिस कार्रवाई को देखकर दुकान में उपस्थित एक महिला एवं पुरुष इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा जिससे उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) कुंती देवी पति जीवछ पासवान (2) विकास कुमार पासवान बताया। उपस्थित दंडाधिकारी के समक्ष तलाशी लेने पर उनके पास से  स्मैक(ब्राउन शुगर)-1.8 ग्राम, मोबाईल-04, कुल रुपया-18,300, विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक आदि बरामद किया गया। विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई पूर्णिया पुलिस के द्वारा आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.