Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पूर्णिया सदर विधायक बिहार विधानसभा के सत्र की बैठक में हुआ शामिल एवं क्षेत्र से जुड़े लोकहित के विषयों को प्रमुखता से उठाया । Seemanchal News Live


पूर्णिया, बिहार । पूर्णिया सदर विधायक श्री विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में शामिल हुआ एवं सदन में शून्यकाल, निवेदन, याचिका एवं तारांकित प्रश्न के माध्यम से क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश से जुड़े लोकहित के निम्नलिखित विषयों को प्रमुखता से उठाया:
1. पूर्णिया सहित राज्य में सीटीईटी-बीटीईटी पास अभ्यार्थियों को शीघ्र सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू कर प्राथमिक शिक्षक के पद पर बहाल करने की मांग।
2. पूर्णिया सहित सीमांचल में प्रतिबंधित कप सिरप में निकोटिन की मात्रा में अधिकता होने और इससे होने वाले गंभीर बिमारियों के मद्देनजर प्रतिबंधित कप सिरप की आपूर्ति पूर्णतया बंद कराने की मांग।
3. पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पूर्णिया सिटी नाका चौक से शीशों बारी NH-57 तक पथ निर्माण कराने का निवेदन।
4. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर पंचायत में सिमर गाछी काली स्थान से भोला बारी ग्राम तक पथ निर्माण कराने की याचिका।
5. पूर्णिया में यात्री एवं बस संचालक की सुविधा हेतु आधुनिक बस टर्मिनल निर्माण कराने की मांग।
6. पूर्णिया के अति व्यस्ततम क्षेत्र गुलाबबाग सुनौली चौक तथा लाइन बाजार मेडिकल कॉलेज के पास पैदल यात्री को सड़क पार करने हेतु फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग। उपरोक्त विषयों के अलावा सदन में 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर इस पर चर्चा कराने हेतु कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.