पूर्णिया, बिहार । शहर के फोर्ड कंपनी चौक स्थित भी-बाजार मॉल के सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक पिछले 3 सालों से मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे थे। मृतक की पहचान मनोहर भगत के रूप में हुई है। जिनकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है मॉल स्टाफ से पुछताछ जारी है। मृतक गार्ड नवरतन हाता स्थित रेडियो स्टेशन रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक गार्ड के बेटे अनिल ने बताया कि रोजाना कि तरह उनके पिता सुबह 9 बजे अपने आवास से भी-बाजार मॉल के लिए निकले थे, कि तभी कुछ घंटे बाद मॉल प्रबंधन की ओर से उन्हें कॉल आया और पिता की अचानक तबियत बिगड़ जाने की सूचना दी गई। इसके ठीक बाद वे सभी आनन -फानन में पिता को देखने पहुंचे। जहां उनके पिता बेसुध अवस्था में पड़े थे। वे फौरन पिता को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया। अनिल ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके पिता की मौत अस्पताल लाए जाने के एक घंटे पहले ही हो चुकी थी। मॉल प्रबंधन उनके पिता की मौत पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। मॉल प्रबंधन की ओर से उनके पिता की तबियत बिगड़ने की बात बताई गई, जबकि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ थे और सुबह पोती को स्कूल छोड़ने तक गए थे, घर से नाश्ता कर मॉल के लिए निकले थे।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

मॉल के सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस । Seemanchal News Live
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.