Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

छात्र का संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हडकंप । Seemanchal News Live


पूर्णिया, बिहार । बीते रात छात्रावास के कमरे से एक छात्र का संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हडकंप मच गई। छात्रावास के मालकिन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना पूर्णिया शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिस्त्री टोला का है। वहीं मृतक का परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज पंचायत के छातापुर के रहने वाले संजीव कुमार सुमन का बेटा अंकित कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया, वहीं मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गई।मृतक का पिता संजीव कुमार सुमन ने बताया कि अंकित छातापुर में ही काॅलेज में इंटर में एडमिशन कराया था। दो माह पूर्व ही पूर्णिया के मिस्त्री टोला स्थित मनोज कुमार केशरी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। उसका किसी से भी विवाद या दुश्मनी नहीं था। देर रात को पुलिस ने फोन पर सूचना दिया कि उनके बेटे को फंदे से लटककर मौत हो गई है। यह सुनते ही उनके होश ही उड़ गए, संजीव ने बताया कि देर रात को जब छात्रावास में जाकर देखा तो अंकित का लाश जमीन पर पड़ा हुआ था। गले पर फंदे का निशान भी नहीं थे। रूम में सभी सामान अस्तव्यस्त हालत में पड़ा था। उसका मोबाइल भी कुंदन नाम के एक युवक के पास से मिला है। संजीव ने बताया कि पुलिस ने उनके आने से पहले ही लाश को फंदे से उतार दिया। उन्होने मकान मालिक, कुंदन और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज करा दिया है। वहीं संजीव ने पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.