पूर्णिया, बिहार । श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) उप विकास आयुक्त,पूर्णिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ, विकास भवन, पूर्णिया में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त, पूर्णिया द्वारा योजनान्तर्गत असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले बैंकों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया को दिया गया। उद्योग महाप्रबंधक को योजनान्तर्गत लक्ष्य के विरूद्ध बैंकों द्वारा प्राप्त किये गये उपलब्धि का रैंकिंग तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी बैंकों को निदेश दिया गया कि 10 मार्च तक बैंक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत अपने लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त कर लें।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा क्रम में अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों में प्रक्रियाधीन 160 आवेदनों की बैंकवार सूची तैयार कर मार्च 2023 तक सभी बैंक अपना-अपना लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला औद्योगिक नवप्रवर्त्तन योजनान्तर्गत जूट आधारित कलस्टर का गठन करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही मलवरी रेशम योजनान्तर्गत मलवरी उत्पादों को भागलपुर, असम एवं खादी मॉल से जोड़कर बाजार उपलब्ध कराने के निदेश दिया गया। बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग), डी०पी०एम, जीविका, श्रम अधीक्षक, बैंकों के समन्वयक, जूट विशेषज्ञ श्री एस०के० घोष एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गई गहन समीक्षा । Seemanchal News Live
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.