Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

सोमवार, 30 जनवरी 2023

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में मामलों को सुलझाकर लोगों का बसाया घर । Seemanchal News Live



पूर्णिया, बिहार । पूर्णिया में चल रहे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हर सप्ताह कई मामलों को सुलझाकर लोगों का घर बसाया जा रहा है। इस शुक्रवार भी 13 मामलों का निष्पादन हुआ।पूर्णिया मधुबनी टीओपी एक लड़की जिसकी शादी दरभंगा हायाघाट में 2012 में हुई थी उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है, खाना खर्चा नहीं देता है। जिस कारण से वह मायके में डेढ़ साल से रह रही है। पति 17 महीने से तमिलनाडु में कमाने के लिए गया है किंतु एक रुपैया भी खाना खर्चा नहीं देता है। वही पत्नी का कहना है कि वह दरभंगा में नहीं रहना चाहती है, अगर पति यहीं पूर्णिया में घर जमाई बनकर रहेगा, तब वह उसके साथ रहेगी।

वही केंद्र में उपस्थित पति ने कहा कि वह पूर्णिया में ही किराए के मकान में रह लेगा, मगर घर जमाई नहीं बनेगा। वही केंद्र के समझाने पर पत्नी भी मान गई। दोनों बॉन्ड पेपर पर दस्तखत करके खुशी-खुशी अपने घर विदा कर दिया।वहीं एक दूसरे मामले में बायसी थाना के पुरानागंज की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शादी के बाद से उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट किया करता है। वह अपनी शादीशुदा बहन की बातों में ज्यादा चलता है उसके अत्याचार से तंग आकर मैं दो बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही हूं, मेरे माता-पिता जीवित नहीं है, किसी तरह अपना जीवन बसर कर रही है। वही पति द्वारा  यह विश्वास दिलाया गया की बहन की बातों में नहीं बल्कि पत्नी की बातों में चलेगा। इस आशय का प्रमाण पत्र बनाया गया तत्पश्चात दोनों मिल गए। मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका किरण बाला सदस्य, दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र शाह, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.