Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

रविवार, 29 जनवरी 2023

पीड़ित परिवार से श्री पप्पू यादव ने घटना की ली पूरी जानकारी । Seemanchal News Live


पूर्णिया, बिहार । जिला के बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत पंचायत ठाड़ी वार्ड नं० 07 के निवासी मुरली मण्डल जी की पत्नी अनिता देवी जी की अपराधी प्रभु मंडल द्वारा घर से बाहर खींच कर बुरी तरह से लोहा की रड से पीट - पीट कर घायल करने का मामला सामने आया था। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक श्री पप्पू यादव ने उनके घर गए और घटना की पूरी जानकारी ली। 

उनके परिजनों ने बताया कि अनिता देवी को बचाने के क्रम में उनकी 15 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी को भी अपराधी प्रभु मंडल ने नहीं बक्शा और उससे भी लोहा की रड से पीट कर मार डाला। बांकी परिजनों के साथ भी मार पीट की। अनिता देवी इस घटना में बुरी तरीका से घायल हो गईं।  

श्री यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान शोक संवेदना किया और पार्टी के ओर से तत्काल आर्थिक मदद दी। साथ ही उनकी बड़ी पुत्री की शादी के समय भी मदद की जाएगी और मृतक की माँ अनिता देवी जी का पूर्णिया में होगा। ईलाज का पूरा खर्च जन अधिकार पार्टी उठाएगी। वहीं, इस मामले में पूर्णियाँ SP और धमदाहा DSP से भी बात की और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.