मझुआ गांव में आग लगने से चार घर जल कर स्वाहा लाखों का हुआ नुकसान ।
पूर्णिया । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत अंतर्गत मझुआ गांव में देर रात अचानक आग लगने से चार परिवारों का चार घर जलकर राख हो गया है। इस अगलगी की घटना में लगभग लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में खेली महतो, प्रकाश महतो, सोनू कुमार महतो, सुमन कुमार महतो शामिल है। खेली महतो ने बताया कि हम लोग मंगलवार की रात खाना पीना खाकर सो गया था। अचानक पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया। जब उठे तब देखें कि चारों तरफ से मेरे घर में आग लगा हुआ है। जब तक लोग वहां जमा होते तब तक चार घर जलकर राख हो गया। घर में रखे आनाज, कपड़ा, वर्तन एवं नगदी जल गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार को घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करने को कहा इसके बाद पंकज कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंप दिया है। अंचलाधिकारी जंयत कुमार गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा पीड़ित परिवारों को मिलेगा। वही पंचायत समिति सदस्य गुड्डू महतो ने अंचलाधिकारी से राहत मुहैया उपलब्ध कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.