एआईएमआईएम (यू.) बिहार का हुआ संगठन विस्तार कई चेहरे को मिला कोर कमिटी में जगह।
बिहार । एआईएमआईएम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक जनाब अख्तरुल ईमान के निर्देश पर एआईएमआईएम (यू.) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता जनाब आदिल हसन द्वारा बक्सर जिला में संगठन का विस्तार कर कई चेहरों को कोर कमेटी में शामिल किया। आपको बताते चले कि लोकसभा चुनाव हेतु एआईएमआईएम बिहार ने कमर कस ली है। बक्सर के कोर कमेटी में मो. इंजमामुल हक, मो. नौशाद खान, मो. तौहीद खान, नेहाल खान, आसिफ खान, मो. इंतिमात खान, मो. इरफान आलम और मो. हजरत अली को शामिल किया है। वहीं श्री हसन ने बताया कि ऐसे लोगों को संगठन में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और बक्सर जिले में संगठन का प्रभुत्व बढ़ेगा। उन्होंने नव दायित्व पाने वाले सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.