Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

पूर्णिया । पूर्णिया पुलिस ने गाड़ी छीन कर भाग रहे अपराधी को किया गिरफ्तार । Seemanchal News Live

पूर्णिया । पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि। गाड़ी (सामान सहित)छीन कर भाग रहे अपराधी गिरफ्तार।
गिरफ्तारी :-
(1) सदानंद यादव पिता योगी यादव साकिन -सरसी थाना सरसी जिला पूर्णिया।
बरामदगी:-
(1) उजला रंग का टाटा 407 रजि0न0-BR 19D 9827
(2) 128 बोरा चुना
(3)मोबाइल-01
प्राथमिकी :-
सरसी थाना कांड संख्या-143/22 दिनांक-08.07.22 धारा-392/411 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट।
घटना की संक्षिप्त विवरणी:-
दिनांक- 07.07. 2022 को संध्या लगभग 7:30 बजे इस कांड के वादी बबलू ऋषि देव साकिन पास्टपार थाना-सौरबाजार जिला-सहरसा, सरसी थाना आये और बताए कि मैं गुलाबबाग से अपने वाहन उजला रंग का टाटा 407 रजि0न0-BR 19D 9827 पर 180 बोरा चुना लादकर सरसी होकर सहरसा जा रहे थे। इसी क्रम में सरसी चौक से एक सौ मीटर पूरब गोढी टोला के समीप तीन चार अज्ञात अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर पिस्टल से फायरिंग कर दिया और मेरी गाड़ी को रोक लिया गया। तत्पश्चात एक अपराध कर्मी मोटरसाइकिल से उतर कर मेरा पिक अप पर बैठ गया मुझे उतार कर वह व्यक्ति मेरा गाड़ी पारसमणि गांव की ओर ले कर भागने लगा।
सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सरसी पु अ नि मसूद हैदरी के नेतृत्व में स अ नि सुनील कुमार सिंह एवं वीरेंद्र कवि म सि पूनम कुमारी एवं बबीता कुमारी पुलिसकर्मी के द्वारा बताए गए रास्ते से पीछा किया गया। पुलिस दल के द्वारा गाड़ी को चिकनी गांव के पास देखा गया। पुलिस को पीछा करते देख कर अपराधकर्मी पुनः गाड़ी को दमेली की ओर भगाने लगा।पुनः दल बल के साथ पीछा किया गया तो बनिया पट्टी लाफाहा चौक के पास पावर ग्रिड मार्ग पर अपराध कर्मियों के द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए गाड़ी को वहीं छोड़कर भागने लगा।मध्य रात्रि को आसूचना संकलन कर अपराध कर्मी सदानंद यादव पिता योगी यादव साकिन -सरसी थाना सरसी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.