किशनगंज । एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया है कि सीमांचल के 5 विधानसभा क्षेत्रों में एआईएमआईएम के सफलता के बाद ना सिर्फ सीमांचल में बल्कि पूरे बिहार में शोषित, वंचित एवं अल्पसंख्यकों के बीच बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के राजनीतिक विचार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है पूरे राज्य में जिला से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं का विश्वास और मनोबल मजबूत हुआ है। यही कारण है कि कार्यकर्ताओं के परामर्श अनुसार पार्टी ने आगामी विधान परिषद के स्थानीय निकायों के 24 सीटों पर चुनाव लड़ने एवं शहरी निकायों में भाग लेने का फैसला किया है, साथ ही पार्टी ने बोचहा विधानसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर तैयारी करने का निर्देश देते हुए अधिकार व न्याय की प्राप्ति के लिए अपने संघर्ष को तेज करने का निर्देश दिया गया है । साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन के लिए जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष प्रभारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्देश दिया गया।
रविवार, 23 जनवरी 2022
पार्टी आगामी विधान परिषद के स्थानीय निकायों के सभी 24 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : प्रदेश अध्यक्ष । Seemanchal News Live
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.