पूर्णिया सदर के भाजपा विधायक इस्तीफा दे।
पूर्णिया- गुलाबबाग महादलित टोला में भाजपा विधायक विजय खेमका प्रधानमंत्री की मन की बात सुनाने गए तो आम जनता के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर सवाल पूछने पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका के गार्ड के द्वारा थप्पड़ मारने के मामले को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक अजय पासवान उर्फ अजय भारती ने आक्रोश व्यक्त किया है।
आक्रोश व्यक्त करते हुए अजय भारती ने कहा कि विधायक विजय खेमका से जनता के द्वारा सवाल पूछना क्या गुनाह है? आखिर मन की बात सुनाने के लिए दलित वस्ती को ही चिन्हित क्यों किया जाता है? आखिर जनता के मन की बात सुनने में विधायक जी को क्या परेशानी हुई? उन्होंने कहा की हाल ही में जिले के बायसी मझुवा गांव में एक दलित व्यक्ति की हत्या और दर्जनों घरों को आग के हवाले किया गया और इसके तुरंत बाद भाजपा विधायक के द्वारा दलितों को प्रताड़ित करना और उनके गार्ड के द्वारा पिटाई करना इससे साफ स्पष्ट है कि भाजपा के सरकार में दलित प्रेम का ढोंग रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा दलित महादलित की सुरक्षा की बात करते हैं, वहीं दूसरी और महादलित के साथ मारपीट करता है। ये भाजपा की कैसी राजनीति हैं? उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा sc-st थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन दे दी गई है अगर एफ आई आर दर्ज नहीं की जाती है तो थाने पर ही बहुजन क्रांति मोर्चा तब तक धरना पर बैठी रहेगी जब तक एफ आई आर दर्ज कर सदर विधायक के ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने जनता की समस्या को लेकर किए गए सवाल पर भड़कने वाले भाजपा विधायक की इस्तीफे की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.