Seemanchal News Live

Seemanchal News Live: Hindi News, Latest News in Hindi Today, हिन्दी समाचार, Today Hindi News Paper, Live News, Bollywood News, Latest South Movies, Seemanchal News, Seemanchal Express

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

पूर्णियां महिला महाविद्यालय में छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए नए प्रचार्य को बुके देकर छात्र जदयू का शिष्टमंडल ने किया स्वागत । Seemanchal News Live

पूर्णिया:- छात्र जदयू पूर्णियां विश्वविद्यालय के अध्यक्ष माणिक आलम ने अपने शिष्टमंडल के साथ पूर्णियां महिला महाविद्यालय पूर्णियां  के नए प्रचार्य संजय कुमार सिंह जी से मिलकर बधाई दिए तथा छात्राओं की समस्या से अवगत कराया माणिक आलम ने बताया कि पिछले दिनों छात्राओं द्वारा जानकारी दी गयी थी कि काउंटर पर भीड़ ज्यादा रहती है और स्टॉपों की कमी रहने के कारण कॉलेज के छात्राओं को असुविधा होती है और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है माणिक आलम ने कहा कि जल्द से जल्द छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए इन कठिनाई को दूर करने की और पहल किया जाए।
माणिक आलम ने बताया कि पूर्णियां महिला महाविद्यालय के नए प्रचार्य संजय कुमार सिंह जी से छात्र छात्राओं को काफी उम्मीद है और हमे भी विस्वास है कि अपने कार्यकाल में प्राचार्य महोदय कॉलेज में सही ढंग से पठन पाठन की व्यवस्था बहाल कराने में पहल करेंगे और कॉलेज कैम्पस को स्वक्छ एवं सुन्दर बनाएंगे।
शिष्टमंडल में विश्वविद्यालय प्रवक्ता निसार आलम ने प्रचार्य का स्वागत करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में स्वच्छ और सुंदर वातावरण के साथ पठन पाठन सही ढंग से होगा ऐसा मुझे विस्वास है।
वही शिष्टमंडल में जिला महासचिव आशीष आनन्द जिला प्रवक्ता अंकित झा,विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिन्टू मेहता,धीरज झा छात्र नेता मंजर आलम मो० जुबेर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.