पूर्णिया- आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद अपने प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए बरसों से संघर्षशील रहे अजय कुमार पासवान उर्फ अजय भारती को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया है वही पार्टी के पूर्णिया जिला अध्यक्ष के लिए मोहम्मद इम्तियाज पर भरोसा जताते हुए पदभार सौंपा गया है।
इस बीच द ग्रेट भीम आर्मी के प्रमंडलीय प्रभारी बिट्टू पासवान एवं जिला अध्यक्ष विक्रम पासवान के अगुवाई में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में नवनियुक्त दोनों नेताओं को राजकीय वैद्यनाथ कल्याण छात्रावास परिसर में स्थित बाबासाहेब आंबेडकर प्रांगण में गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दिए गए।
पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अजय भारती ने इस सम्मान के लिए प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे निष्ठा पूर्वक पार्टी के विचारधारा को घर घर पहुंचाएंगे और प्रदेश भर में पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आज पटना में हुए प्रगतिशील जनतांत्रिक गठबंधन की घोषणा का स्वागत किया, जिसमें जनाधिकार पार्टी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी एवं सोशल डेमोक्रेसी पार्टी ऑफ इंडिया सामिल हैं आगे यह गठबंधन और भी मजबूत और बड़ा होने की संभावना है। वहीं पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज ने जिले भर में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए द ग्रेट भीम आर्मी के इस स्वागत सम्मान के लिए आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.